उतरौला(बलरामपुर) गांव की ध्वस्त नालियों को ठीक कराने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
      विकास खंड गैंड़ास बुजुर्ग के ग्राम पंचायत कैथोलिया सलेमपुर का मजरा मोहम्मद पुर के  ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बहुत पहले बनी नाली ध्वस्त हो चुकी है दोनों ओर की ईंट बिखर जाने से चौंड़ी हो ग‌ई है जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों पर बहता है गन्दे पानी के बहने से उठने वाली दुर्गन्ध से लोग परेशान हैं बच्चों के नाली में गिरने व संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।ग्रामीणों ने पक्की व अंडर ग्राउंड नाली का निर्माण कराने की मांग की है।जिससे बच्चों के गिरने व प्रदूषण से मुक्ति मिल सके।इस मौके पर उत्तम प्रसाद,राधेश्याम,जीशानुल्ला,आशिफ पाशा,मोहम्मद सलीम,शहजाद अली,मोहम्मद अरशद,बशीर अहमद,रफीउल्ला,इस्लाम,निगाह मोहम्मद,मसीहुद्दीन,रहमत अली,फिरोज अहमद,बब्लू खान,राम अवतार,कैशराम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने