संवाददाता रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस और टाटा ट्रस्ट द्वारा प्रोत्साहित महिला किसानों की समृद्धि एग्रीकल्चर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड पिंडवाड़ा की वार्षिक आम सभा बैठक का अयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। इस सभा में एक हजार महिला किसानों ने भाग लिया। कंपनी के सीईओ बीरबल राम ने कंपनी के वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसमे कंपनी का वार्षिक टर्न ओवर 1करोड़ 20लाख का रहा। कंपनी ने 450 मैट्रिक टन अरंडी किसानों से खरीद कर इसेडू कंपनी को बेचा इसके साथ 36 टन सरसों खरीदी और 255 बकरे बेचे।
सीएमएफ संस्था से हेमलता रावत ने कंपनी के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए महिला किसानों की आर्थिक उन्नति समृद्धि कंपनी के माध्यम से कैसे हो उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में आत्मा परियोजना के डायरेक्टर पुरुषोत्तम ने बागवानी के लिए महिलाओं को जानकारी दी।
ब्लॉक के कृषि अधिकारी ने प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। CMF से आए मुकेश शर्मा ने कंपनी के आगामी रूप से कैसे विस्तार करना है। उसके लिए सलाह दी।
इस कार्यक्रम में इसेडु से विक्रम, इफको से राहुल कुमार, नंदी सीड्स से विनीत चौधरी, और सीएमएफ स्टाफ अमित जोगी, विमल सोनी, रंजना डांगी, अरविंद , चिरंजीव राव, कमलेश, सागर मोर, सुमेर सिंह, दीपक, नवली कुमारी , पुनि बाई, दक्षा, रवीना, हीरालाल, जब्बरसिंह और राजू कंवर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know