बलभद्र सिंह महाविद्यालय में किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव ) । पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत खुटेहना स्थित बलभद्र सिंह महाविद्यालय में प्रतिभा समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें पयागपुर तथा विशेश्वरगंज क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैसरगज सांसद बृज भूषण शरण सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतिभा सम्मान समारोह में दूर-दराज से आये अनेक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से छात्र छात्राएं भाग लेने के लिए बलभद्र सिंह महाविद्यालय में आये और सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर कैसरगंज सांसद एवं बलभद्र महाविद्यालय के संस्थापक बृज भूषण सिंह ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमने बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा जिलों में शिक्षा की अलख जगाई है।
जिससे अब इन जिलों में शिक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, अपने सम्बोधन में कहा कि जमीन से जुड़ा हुआ हूँ, और जमीन से जुड़ा रहूँगा।
विभिन्न स्थानीय चुनावों में अपनी हिम्मत और अपने व्यक्तित्व से जीत हासिल किया, विद्यार्थी का जीवन तैयारी का समय है, जैसा आप, बोयेंगे, वही आप काटेंगे, सभी को समय का सदुपयोग करना चाहिए। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सभी को गो-पालन पर विशेष जोर दिया और कहा की प्रत्येक घरों में सभी को गाय की सेवा करनी चाहिए। गौ-माता की सेवा से ही सब कुछ मुझे प्राप्त हुआ है, उन्ही की कृपा से आज 50 से 60 महाविद्यालय हमारे पास है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, निशंक त्रिपाठी, विधानसभा सदस्य पदम सेन चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत कुमार सिंह, पयागपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र, बलभद्र सिंह महाविद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रान्त गण तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know