बार बार सूचना देने के बाद भी नहीं जागे अधिकारी लगा है समस्याओं का अम्बार
मामला लखनऊ के गोमती नगर विस्तार विज्डम कालेज ऑफ फार्मेसी का है जहां पर निवास कर रहे लोगों ने बताया कि करीब 10 साल पहले से मकान बना कर रह रहे हैं पहले मकानों का पानी सीधे नाले में जाता था लेकिन जब विज्डम कॉलेज ऑफ फार्मेसी बना तभी कॉलेज के मालिक रामनरेश यादव ने जिला पंचायत निधि से मुख्य मार्ग से कालेज तक इंटरलॉकिंग कराया और लोगो के मकानों से आने वाले व बारिश के पानी की निकास बंद कर दी तभी से मकानों से निकलने वाला व बारिश का पानी कॉलेज के सामने खाली पड़ी जमीन में भरने लगा और फिर लोगों के आवागमन वाले रास्ते में भी जल भराव शुरू हो गया वहीं पर निवास कर रहे राष्टीय हिन्दू वाहिनी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष "सी .पी.सिह" बताते हैं कि पहले यह क्षेत्र विकास खण्ड चिनहट के अन्तर्गत आता था उस समय खण्ड विकास अधिकारी चिनहट को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन खण्ड विकास अधिकारी ने यह बताते हुए पल्ला झाड़ लिया कि अभी बजट नही है जब बजट आयेगा तब समस्या का समाधान करा देंगे फिर कुछ दिनों बाद यह पूरा क्षेत्र नगर निगम को सौंप दिया गया तब से मोहल्ला वासियों ने कई बार नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर समस्याओं से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई यहां तक कि बी0 के0टी0 विधायक योगेश शुक्ला को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचित किया गया विधायक योगेश शुक्ला ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन भी दिया परन्तु आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ मोहल्ला वासियों ने बताया कि कच्चे रास्ते में इंटर लॉकिंग व नाली एवम् पानी की निकास ना होने के कारण हल्की बारिश होने पर भी पूरे रास्ते में जल भराव हो जाता है मोहल्लावासी हमेशा घुटने भर पानी में निकलने को मजबूर रहते हैं यहां तक कि घरों में जहरीले जन्तु घुस जाते हैं जिससे हमेशा लोगों और उनके बच्चों को जान का खतरा बना रहता है
।।विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know