जौनपुर। नशे और साइबर क्राइम को लेकर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के होरिलराव इंटर कॉलेज कुंवरपुर मछलीशहर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध एवं साइबर क्राइम से जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण अभियान के तहत कार्यक्रम कराया गया।  जिला प्रोवेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर पढ़ाई करने को कहा। 
      
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर चंदन राय ने बच्चों को नशे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन है। इससे दूर रहना ही एक खुशहाल जिंदगी का मंत्र है। साइबर प्रभारी ओपी जायसवाल ने बच्चों को हो रहे साइबर अपराध के बारे में बताया व साइबर अपराध से बचने के लिए कई टिप्स भी बच्चों को दिए, जिससे वह साइबर की ठगी का शिकार नहीं हो सकें। साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि अपनी किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक ,का पासवर्ड बहुत ही स्ट्रांग रखें एवं पासवर्ड को किसी को भी ना बताएं। सरकार द्वारा बच्चों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रवींद्र नाथ शर्मा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए बच्चों से गुजारिश भी किया की कोई अनैतिक काम ना करें जिससे विद्यालय परिवार एवं माता-पिता का सिर समाज के सामने झुक जाए। 
        
प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षा विहीन मनुष्य पशु के समान होता है। जिसकी किसी भी जगह कोई कद्र नहीं होती और सभी बच्चों से अनुरोध किया कि वह इससे सीख लेकर माता- पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। प्रबन्धक राम प्रताप सिंह ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के प्रति सबको सजग किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विजय कुमार पांडेय जिला प्रोबेशन अधिकारी, चंदन राय बाल संरक्षण अधिकारी आबकारी विभाग अधिकारी इंद्रजीत, ओ पी जायसवाल साइबर एक्सपर्ट, विभूति नारायण राय ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट, अर्चना सिंह एस जे पी यू ,उप प्रधानाचार्य देवेंद्रनाथ दीक्षित, आशुतोष सिंह , जय प्रकाश सिंह, चंद्रसेन सिंह, लालजी नागर, रामबाबू, संतोष कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन धर्मचंद गुप्ता और  हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने