वृन्दावन।सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में ऋषि पंचमी का पर्व मंदिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) के पावन सानिध्य में अत्यन्त श्रद्धा एवं हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत सेवायत व अंगसेवी आचार्य दामोदरचंद्र गोस्वामी के द्वारा ठाकुर विग्रहों का विशेष फूलों की कलियों के द्वारा अत्यन्त नयनाभिराम व चित्ताकर्षक श्रृंगार करके उन्हें फूल बंगले में विराजित किया गया।साथ ही ठाकुरजी को 56 भोग निवेदित करके विशेष आरती की गई।
मंदिर के प्रमुख सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज (बड़े गुसाईं) ने कहा कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में ऋषि पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसमें संतों ,विप्रों एवं विद्वानों द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रतीकात्मक रूप से सप्त ऋषियों का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन-अर्चन करके उनका पावन स्मरण किया गया।
अंगसेवी आचार्य दामोदर चन्द्र गोस्वामी महाराज ने कहा कि ऋषि पंचमी का पर्व वैदिक सनातन संस्कृति का प्रमुख पर्व है। इस दिन सप्त ऋषियों का पूजन करने से स्वयं नारायण की प्राप्ति होती है।पद्मपुराण, विष्णुपुराण एवं मत्स्यपुराण आदि कई धर्म ग्रंथों के अनुसार कश्यप ऋषि, अत्रि ऋषि, वशिष्ठ ऋषि, विश्वामित्र ऋषि, गौतम ऋषि, जमदग्नि ऋषि और भारद्वाज ऋषि इन सात ऋषियों को सप्तर्षि कहा जाता है।
महोत्सव के अंतर्गत देश-विदेश से आए असंख्य भक्त-श्रद्धालुओं ने ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज के दर्शन कर मंदिर की चार परिक्रमा की।ज्ञात हो कि ठाकुर श्रीराधा दामोदर महाराज की चार परिक्रमा करने से गिरिराज गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा करने का फल प्राप्त होता है।
इस अवसर पर ब्रज साहित्य सेवा मण्डल के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, प्रमुख समाजसेवी पण्डित सुरेशचंद्र शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know