मिर्जापुर में सोमवार की शाम तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं छह लोग झुलस गए। एक की गंभीर हालत को देखते हुए, उसे वाराणसी रेफर किया गया है। पूरा मामला चुनार तहसील इलाके का है।
जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के धोबही गाँव निवासी साबूलाल 52 वर्ष पुत्र सनेही बिंद अपनी पत्नी तेतरा 48 वर्ष के साथ हरा चारा काटने के लिए खेत में गए थे । इसी दौरान कि बारिश होने लगी। जब तक वह सुरक्षित स्थान पर पहुंचते इसी दौरान तेज चमक और कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। बिजली की चपेट में आने से मौके पर साबूलाल की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई। साबूलाल को तीन पुत्र राजकुमार, रामकुमार एवं रामप्रकाश है।
इसी गांव में दूसरे जगह धोबही गांव के ही खेत में श्रमिक सुनील बिंद 35 वर्ष पुत्र पन्नालाल बिंद अपनी पत्नी कल्लो के साथ काम करने गया था । पानी बरसने पर वह आम के पेड़ के नीचे आ गया। इसी दौरान पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है।
तीसरा मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के नूरनपुर गांव की मनीषा 35 पत्नी राणा प्रताप सिंह सिवान में चरी घास काटने गई थी। इसी बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मनीषा गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर लाया गया। उसकी हालत को देखते हुए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know