औरैया // जायंट्स ग्रुप ऑफ औरैया सहेली की ओर से शहर के बजाजा प्राथमिक विद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान सहेलियों ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को पंपलेट वितरित कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक किया शासन की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जहां लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं सामाजिक संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ सहेली की ओर से अभियान को गति दी जा रही है ग्रुप की सहेलियों ने ग्रुप अध्यक्ष पायल पोरवाल के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बजाजा में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष पायल पोरवाल ने कहा कि आज जमाना बदल चुका है अब हमें अपने पुत्र के साथ-साथ पुत्रियों की पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देना होगा जिससे पुत्रियों को भविष्य में अनपढ़ होने की वजह से समस्या का सामना न करना पड़े। कहा कि बेटियां ही हमारे देश की शान हैं कहा कि आज बेटियों को सेल्फ डिफेंस के क्षेत्र में अधिक से अधिक तैयार करना चाहिए जिससे कि वह छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्या का खुद ही समाधान कर सकें,इस दौरान जायंट्स सहेलियों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए कहा कि जागरूकता ही बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है इसलिए समय रहते सभी अपनी-अपनी बेटियों के कल को सुरक्षित करने के लिए उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें इस अवसर पर ग्रुप की सचिव पंकज प्रज्ञा, प्रधानाचार्य वीणा मिश्रा सहित समस्त समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
औरैया :- जायंट्स ग्रुप ने गोष्ठी कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति लोगों को किया जागरूक।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know