जौनपुर। तीन निलंबित, 89 अध्यापकों पर कार्यवाही
जौनपुर। जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु शनिवार को जनपद में कार्यरत समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक को मिलाकर जनपदीय टास्कफोर्स का गठन कर सभी विद्यालय में शुद्ध पेयजल, कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक ध्शिक्षामित्र अनुदेशक उपस्थिति, छात्र नामांकन, विद्यालय निपुण कार्ययोजना आदि की प्रगति का निरीक्षण किया गया।
टास्क फोर्स द्वारा कुल 45 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमे 01 प्रधानाध्यापक, 58 सहायक अध्यापक, 14 शिक्षामित्र, 08 अनुदेशक व 1 परिचारक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में अनुपस्थित, कतिपय प्राप्त कमियों के कारण 01 प्रधानाध्यापक व 2 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, द्वारा जाँच अधिकारी की जाँच रिपोर्ट के आधार रमाशंकर सरोज, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय दयालपुर, वि0क्षे0 बदलापुर व धर्मप्रकाश यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय हिम्मतपुर, बदलापुर, को निलम्बित कर दिया गया और अन्य अनुपस्थित पाए गए।
सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, परिचारक का निरीक्षण तिथि का वेतनध्मानदेय अवरूद्ध करते हुये प्राप्त कमियों के सम्बंध में स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know