मथुरा।बलदेव। उत्तरी बाईपास पर कट व जर्जर बलदेव - सड़क को सही करने की मांग को लेकर के शुरू हुए धरने में शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंच अपनी भागीदारी दी। क्षेत्र के किसानों द्वारा शुरू हुआ आंदोलन 18 वे रोज भी जारी रहा। शनिवार को उत्तरी बाइपास रोड को बना रही हिलवेज कंपनी के अधिकारी भी उन्हें समझाने के लिए किसानों के बीच पहुंचे। हालांकि ग्रामीण किसान उनकी बात से सहमत नहीं हुए। इस बीच आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार ने कहा जी 18 दिन से अपनी मांगीं को लेकर समस्या को उठा रहे किसानों की मांग को लेकर शासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। मथुरा प्रशासन किसानों को प्रति कुंभकरणीय नींद में सोया पड़ा है ,जिसे जगाने के लिये किसानों को कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा। मथुरा प्रशासन भी किसानों की चेतावनी को अनदेखा कर रहा है। इस लिए शासन व प्रशासन को जगाने का समय आ गया है। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क बनाने का दावा तो करती है लेकिन सड़क सही नहीं हो रहीं। बलदेव कैलाश संपर्क मार्ग मथुरा जनपद का ऐसा संपर्क मार्ग है जिससे पैदल चलना भी असंभव है बारिश के मौसम में क्षेत्रीय किसान सरदारी को इस संपर्क मार्ग से गुजरने में भी भय लगता है न जाने किस गड्ढे में उनकी गाड़ी कूद जाए। सरकार का है जो किसान हितेषी होने का दावा करती है लेकिन पूर्ण रूप से किसान विरोधी सरकार है मथुरा जनपद में नीचे से लेकर के ऊपर तक सरकार निकम्मी है
इस अवसर पर नीरेश कोयण, रामगोपाल तोमर, राजेन्द्र परिहार,ओमप्रकाश,गनेशी परिहार, राजमती, गुड्डी देवी ,इंदिरा देवी, राजकुमारी, रानी, शांता देवी, रामादेवी,राजकुमारी,लालाराम,मेम्बर,कोमल सिंह,नेत्रपाल प्रधान,राजू प्रधान,विनोद दीक्षित सहित बड़ी संख्या बल के साथ किसान सरदारी मौजूद रही,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know