औरैया // बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि बिल समय पर व गलत आता है अब ये दोनों समस्याएं उपभोक्ताओं को परेशान न करें, इसे सुनिश्चित कराने के लिए विद्युत वितरण खंड की ओर से दोनों उपखंडों के 124 कर्मियों को मीटर रीडिंग व्यवस्था को सही ढंग से कराने की जिम्मेदारी सौंपी है नौ सितंबर से सुबह आठ बजे से बीट के तहत मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर-घर दस्तक देंगे। इस पर पैनी नजर रखी जाएगी बिजली विभाग की ओर से नौ सितंबर से ‘विद्युत विभाग आपके द्वार’ अभियान चलाया जाएगा,जिसे लेकर विभाग के दोनों उपखंडों में तैनात 124 कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है पहली कड़ी के तौर पर मीटर रीडर मैदान में होंगे इस अभियान का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सही व समय पर बिल मुहैया कराना है इसके लिए सुबह आठ बजे से मीटर रीडरों को निर्धारित बीट पर मीटरों के आंकड़ें जुटाने होंगे,इसे सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार 124 कर्मचारी मीटर रीडरों की लाइव लोकेशन लेने के साथ ही आंकड़ों पर नजर रखेंगे सूचनाओं का प्रारूप खंड कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा,अभियान के दौरान जिम्मेदार कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत नहीं किए जाएंगे सही व समय पर उपभोक्ताओं को बिल मिले इसे सुनिश्चित कराने के लिए विभाग की ओर से विद्युत विभाग आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है अधीक्षण अभियंता औरैया, बृज मोहन ने बताया कि 124 कर्मचारियों को मीटर रीडिंग कार्य पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है किसी तरह की लापरवाही न हो इस संबंध में सजग भी किया गया है अभियान के दौरान अवकाश नहीं दिया जायेगा।
औरैया :- सही बिल सही समय पर सुनिश्चित करने के लिए 124 कर्मियों को सौंपी गई जिम्मेदारी।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know