मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 09.09.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से 02 शराब तस्कर 1. फैयाज पुत्र नसीम अहमद निवासी इदरीशी मुहल्ला दिनारा थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार, 2. कुन्दन राज पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी श्रीकान्तपुर थाना सुर्यापुरा जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बोलेरो वाहन संख्याः BR 01 PB 3580 को पकड़ा गया । वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त बोलेरो वाहन में लदी हुई 96 बोतल/375ml की 04 पेटी रायल स्टेज, 12 बोतल/750 ml की 01 पेटी रायल स्टेज व 480 बोतल/180 ml की 10 पेटी 8PM, इस प्रकार कुल 15 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब(रॉयल स्टेज व 8PM) तथा एक ड्रम में 200 लीटर देशी/अपमिश्रित शराब बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0स0-150/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही जेल भेजा गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याः BR 01 PB 3580 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know