संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - नगर परिषद सिरोही के सभागार में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की तैयारी बैठक संपन्न हुई। खेलों के महाकुंभ का आयोजन 5 व 6 अगस्त 2023 को शहर के सभी खेल मैदानों में होगा। बैठक में आयुक्त सुशील पुरोहित, सीडीईओ हीरालाल माली, जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी तथा प्रतियोगिता समन्वयक भगवतसिंह देवड़ा प्रधानाचार्य नवीन भवन का मार्गदर्शन तथा सानिध्य रहा । मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार बैठक में प्रतियोगिता समन्वयक भगवत सिंह देवड़ा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। देवड़ा ने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप हम सबको मिलकर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक को शानदार ढंग से संपन्न कराना है ।इस हेतु सिरोही शहर के सभी विभाग के अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित हुए हैं उन सबको मिलकर के इस प्रतियोगिता को शानदार ढंग से संपन्न कराना है । बैठक को सीबीइओ हीरालाल माली ,आयुक्त नगर परिषद सिरोही सुशील पुरोहित ,जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी संबोधित ने भी संबोधित किया । सभी शारीरिक शिक्षकों ने अपने अपने खेल से संबंधित खेल मैदान खेल उपकरण तथा अन्य आवश्यकताओं पर अपने विचार रखे । वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह देवड़ा, अमृत लाल माली, शैलेंद्रसिंह ,वीरेंद्रसिंह, नगाराम ,बलवंत सिंह, क्षेत्र प्रताप सिंह ने अपने अपने खेलों से संबंधित आवश्यकताओं की बात को रखा । कार्यक्रम में शहर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य बालिका विद्यालय श्रीमती हीरा खत्री, सर के प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रा खत्री, बाल मंदिर प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा चौहान,भाटकडा की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता मिस्त्री ने भी खेलकूद से संबंधित आयोजन में किस प्रकार बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए विचार रखें ।नगर परिषद से अशोक कुमार माली ,चंद्रभान चौधरी, हनुमान सहाय शर्मा, ओम सिंह राजपुरोहित, विद्यालयों से गोपाल सिंह देवड़ा ,गोपाल सिंह राव चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में जितेंद्र शर्मा सही शहर के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह देवड़ा ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know