जौनपुर। बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां

हस्ताक्षर कर गायब हो गये प्रधानाध्यापक

जौनपुर। डॉ0 गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा महराजगंज ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर के निरीक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि प्रभारी प्रधानाध्यापक, बसन्तलाल यादव, पंजिका में 03 अगस्त का हस्ताक्षर करने के उपरान्त विद्यालय से अनुपस्थित हैं।
        
विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 69 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 25 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति कम पायी गयी। विद्यालय की अध्यापक उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक बसन्तलाल यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध किया गया। प्राथमिक विद्यालय कोइरीपुरमें अध्यापक उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह चिकित्सकीय अवकाश पर हैं। विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय नामांकित कुल 65 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 06 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति भी कम पायी गयी। विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात बेहद कम प्राप्त हुआ। 

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइरीपुर,  महराजगंज के निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 54 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 3 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति भी कम पायी गयी। विद्यालय में शिक्षक छात्र अनुपात बेहद कम प्राप्त हुआ। विद्यालय में उपस्थित छात्रों का अधिगम स्तर अपेक्षाकृत बहुत कम पाया गया।  प्राथमिक विद्यालय मुहकुचा, निरीक्षण के दौरान समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित कुल 49 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 28 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्र नामांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति कम पायी गयी। कम्पोजिट विद्यालय सराहपड़री, में विद्यालय में नामांकित कुल 239 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 154 छात्र उपस्थित पाये गये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने