औरैया // यमुना नदी पर वाहनों की आवाजाही पर रोक के बाद जालौन रूट के प्रति स्टापेज 10 रुपये किराये में बढ़ोतरी की गई है अब औरैया से जालौन जाने वाले लोगों को 30 रुपये अतिरिक्त देने होंगे डग्गामार वाहनों के साथ ऑटो चालकों ने भी किराया बढ़ाया है अब यह वाहन जालौन पुल से न जाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जा रहे हैं टोल वसूले जाने को लेकर वाहन चालकों ने फैसला लिया है ऐसे में सवारियों को अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी पुल पर 20 जुलाई को मरम्मत कार्य शुरू हो जाने के बाद वाहनों की आवाजाही पर स्थायी तौर पर रोक लगा दी गई। ऐसे में शहर से जालौन जिले का परिवहन बेपटरी हो गया है। रोडवेज डिपो से जालौन के लिए अभी तक महज एक बस ही संचालित है जो कि सुबह आठ बजे डिपो से रवाना होती है जो बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे से होते हुए सीधे जालौन को जाती है बीच में पड़ने वाले तीन स्टापों पर इसका ठहराव भी नहीं है रोडवेज बस की सुविधा दुरुस्त न होने से जालौन रूट पर चलने वाले डग्गामार वाहनों ने फायदा उठाना शुरू किया है इस रूट पर प्राइवेट बस से लेकर ऑटो व टेंपो बड़ी संख्या में संचालित हैं। 20 जुलाई से पुल पर लगी रोक के बाद सभी वाहन एक्सप्रेसवे से जा रहे हैं ऐसे में 12 किमी के चक्कर को लेकर सवारियों पर 10 रुपये प्रति स्टापेज के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है पांच किलोमीटर के देने पड़ रहे 20 रुपये यमुना नदी से सटे जालौन क्षेत्र के गांवों के लोगों का औरैया आना जाना रहता है। यहां से आने जाने वाले लोग यमुना पुल चल रहे ऑटो में सफर कर रहे हैं। जिन्हें जालौन चाैराहे से यमुना पुल तक पांच किलो मीटर का सफर तय करने के लिए अब 20 रुपये देने पड़ रहे हैं पहले यह किराया 10 रुपये था कुठौंद, मदारीपुर व जालौन तक ऑटो व टेंपो से हो रहा सफर
शहर के जालौन चौराहा पर ऑटो, टेंपो व प्राइवेट बसों का स्टाप है यहां से जालौन के कुठौंद, मदारीपुर व जालौन शहर तक ये वाहन फर्राटा भरते हैं कुठौंद व मदारीपुर के लिए रोडवेज बस से सफर अछूता है एक्सप्रेसवे से बस सीधे जालौन जाती है जबकि यहां से चलने वाले ऑटो व टेंपों में कुठौंद, मदारीपुर होते हुए जा रहे हैं। ऑटो चालकों ने कुठौंद तक का किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है वहीं मदारीपुर के लिए 40 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये किया है ARTO प्रशासन अशोक कुमार ने बताया कि ऑटो चालकों का रूट निर्धारित है, मगर पुल बंद हो जाने की वजह से वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस होकर जा रहे हैं ऑटो का प्रति किलो मीटर सात रुपये किराया व तीन सवारी बैठाने का मानक है इससे अधिक रुपये नहीं ले सकते हैं यदि किराया बढ़ाया गया है तो इसकी जानकारी की जाएगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने