13 दिवसीय वन स्टॉप शॉप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
(बहराइच)।बुधवार को विकास खंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेड़वा बसंतापुर स्थित इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप कृषि निदेशक तेज प्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी ईमानदारी व मेहनत से अपने कृषि उद्यमी एग्री जंक्शन को संचालित करें जिससे दवा उपलब्ध कराएं उन्हें वैज्ञानिक तथा टिकाऊ खेती के बारे में जानकारी उपलब्ध उपलब्ध कराएं।
जिससे हम पर्यावरण और भूमि का संरक्षण कर सकें। विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थी को एग्री जंक्शन में चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी अपने ब्लॉक में एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप को खोलकर किसान भाइयों को सही सलाह देकर अच्छे बीज,दवा ,खाद उपलब्ध कराएं। जिससे कृषि के क्षेत्र में होने वाली हानियों को समाप्त किया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा,सहायक मत्स्य निदेशक जितेंद्र कुमार शुक्ला, आरसेटी निदेशक रीति कुमारी, राजेश कसौधन ,अरविंद मिश्रा,सनी कुमार ,अतुल सिंह समय अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know