जौनपुर। जरूरतमंद महिला को समाजसेवी अतुल तिवारी ने किया रक्तदान

संस्था के नाम पर रक्तदान को एक व्यवसाय बनाने वाले लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग भी प्रशासन से करेंगे

जौनपुर। आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी व राष्ट्रवादी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने कहा कि जिले में सामाजिक संस्था चलाने वाले बहुत ऐसे लोग भी हैं जो संस्था के नाम पर रक्तदान करवाते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान नहीं कर पाते, बहुत तरीके के बहाने बताने लगते हैं। ऐसे लोगों से अपील है कि कृपया दिखावे का समाजसेवा और गलत कार्य ना करें। 

इससे आपकी छवि भी खराब होगी, औरत लोगों का विश्वास भी टूटेगा। समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह भी कहा कि संस्था के नाम पर रक्तदान को एक व्यवसाय बनाने वाले लोगों के खिलाफ जांच करने की मांग भी प्रशासन से करेंगे। आम आदमी पार्टी जौनपुर, के जिला मीडिया प्रभारी  व राष्ट्रवादी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने बताया कि सुबह जब वह अपने क्षेत्र 371 विधानसभा जफराबाद में निकले हुए थे तभी उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आता है और कॉल करने वाली जिले की एक वरिष्ठ समाजसेविका जाहिरा फाउंडेशन संस्था की महिला होती है और वह कहती कि अतुल भैया हमारी भाभी जी की तबियत बहुत खराब है। वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं उनका ऑपरेशन होने वाला है और उन्हें खून की बहुत जरूरत है। लेकिन हमें यह ब्लड जिले में कहीं नही मिल पा रहा है कृपया आप हमारी मदद करें। यह सब बात सुनने के बाद अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने उस पीड़ित महीला से कहा कि आप परेशान ना हो हम तुरंत आ रहे हैं। जिसके पश्चात वह लाइन बाजार में स्थित आइएमए, IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) पर उस जरूरतमंद महिला से मिलकर अपना रक्तदान किया। जिसके पश्चात वहां सभी लोगों ने समाजसेवी अतुल का तथा उनके आम आदमी पार्टी की तारीफ व सराहना सभी लोगों ने करते हुए कहा कि आप इस समय एक पीड़ित का मदद करने आए हैं यह बहुत अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि आप एक बहुत अच्छे समाजसेवी और आपकी पार्टी आम आदमी पार्टी भी बहुत अच्छी पार्टी है जो हमेशा जरूरतमंदों की मदद करती है।
आप पार्टी के नेता अतुल ने कहा कि हमारा तथा हमारे पार्टी का यही उद्देश्य है कि हम हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद करें और ऐसा करने से हम सभी को बहुत खुशी मिलती है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

समाजसेवी अतुल तिवारी ने यह भी कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच शहर के कई ऐसे समाजसेवी है जो अपना खून देकर किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनको सिर्फ मालूम यह हो जाए कि कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी व रक्त की कमी से उसकी जान जा सकती है उनकी मदद व ब्लड देने में पीछे नहीं हटते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने