औरैया // अगस्त का महीना किसानों के लिए खेती किसानी के लिहाज के सही रहने वाला है शुरूआत दिनों में तेज बारिश के आसार बने हैं बुधवार को सुबह से ही काले बादल छाए रहे कुछ इलाकों में रिमझिम रिमझिम लगातर बारिश भी हो रही जिससे किसानों की फसलों को राहत मिलेगी वहीं दिन में हल्की बारिश व दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से लोग उमस से बेहाल रहे बुधवार सुबह ही आसमान छाए बादलों ने किसानों के चेहरे पर चमक ला दी धान की फसल सूखने की चिंता कर रहे किसानों ने अच्छी बारिश की उम्मीद जताई,मगर दिन बादल मंडराते रहे औरैया शहर में दिन पर रिमझिम बारिश होती रही वहीं कुछ इलाको में थोड़ी देर बूंदाबादी के बाद काली घटा छट गई जिले जुलाई माह में इस बार अच्छी बारिश हुई थी जिससे किसानों ने धान की रोपाई समय से कर ली, लेकिन 22 जुलाई के बाद से बारिश न होने से किसानों की धान की फसल प्रभावित हो रही है जिन्होंने धान की रोपाई नहीं की है, वह प्राइवेट नलकूपों के भरोसे रोपाई करने को विवश हो रहे हैं कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने कहा कि अगस्त महीने में अच्छी बारिश होने की संभावना है तीन अगस्त को जिले में सात मिलीमीटर बारिश की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know