औरैया // कुदरकोट कस्बा में बिधूना मार्ग पर रखा ट्रांसफार्मर मंगलवार तड़के शार्ट सर्किट से जल गया इससे ट्रांसफार्मर से जुड़े इलाके की बिजली गुल हो गई मंगलवार तड़के बिधूना मार्ग पर रखा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई आग लगने व बिजली जाने की जानकारी पर घरों से लोग बाहर निकल आए बिजली उपकेंद्र को जानकारी देकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया जब तक आग बुझाई जाती तब तक केबिल व ट्रांसफार्मर जल गया इससे कुदरकोट के बिधूना मार्ग के घरों के करीब 100 घरों की बिजली गुल हो गई शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका कुदरकोट क्षेत्र के अवर अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट हुई इसके बाद आग लगी है ट्रांसफार्मर बदलवाया जा रहा है जल्द आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
औरैया :- शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर जला आपूर्ति पूरी तरह हुई ठप।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know