राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों के
पदस्थापन की कार्यवाही ऑनलाइन माध्यम से

07 अगस्त, 2023 तक मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम करें आवेदन
लखनऊ: 02 अगस्त, 2023

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ0 महेन्द्र देव ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक (पुरूष) पद पर पदोन्नति प्राप्त प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों (पुरूष) को पदस्थापन आदेश निर्गत किये जाने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई हैं। एन0आई0सी0 के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल के लिंकः-मीतउेण्नचेकबण्हवअण्पद पर पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आवेदन 03 अगस्त से 07 अगस्त, 2023 तक मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन-पत्र किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पदोन्नति प्राप्त अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापन प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पदस्थापन आदेश निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी।
डॉ0 महेन्द्र देव ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त अध्यापक ई-मेल वदसपदमजमंबीमतजतंदेमित2023/हउंपसण्बवउ तथा कार्यदिवस में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक हेल्पलाइन मो0 नं0 8317054632 पर फोन कर या व्हाट्सअप कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने