जौनपुर। हर गौशाला पर गोचर टैगिंग कराया जाए
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गो-आश्रय स्थल संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने गौशाला के रख-रखाव की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हर गौशाला के लिए जो नोडल ऑफिसर नामित हैं। उनकी बैठक कराई जाए।
गोचर की टैगिंग हर गौशाला पर कराई जाए। गौशाला में नेपियर घास की खेती कराई जाए, जरूरत पड़ने पर ग्राम निधि से व्यय किया जाए। कब्जा मुक्त अभियान चलाकर गोचर को कब्जा मुक्त किया जाए, इसके लिए कृषि विभाग की टीम भी लगाई जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं में चारा, भूसा, पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एवं चारा, भूसा इत्यादि का भुगतान भी कराना सुनिश्चित करें, जिससे इनके क्रय में पारदर्शिता बनी रहे।जिलाधिकारी ने एग्री स्टैक के कार्य की प्रगति, रियल टाइम खतौनी, वेदर स्टेशन के निर्माण, एंटी भू-माफिया, बिजली आरसी रिकवरी की भी समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी द्वय राम अक्षयबर चैहान, गणेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know