संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही:- राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला सिरोही 2 अगस्त को शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर महोदय डॉ भंवरलाल के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। उसके उपरांत सहायक निदेशक मूलशंकर दहिया को ज्ञापन दिया गया ।
जिला सभाध्यक्ष छगनलाल कुंडला ने बताया कि रोस्टर रजिस्टर संधारण, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने हेतु बीएलओ कार्य से मुक्ति, सभी संवर्ग के कार्मिकों की वेतन विसंगति निराकरण हेतु गठित खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर वेतन विसंगति निराकरण, प्रबोधकों को नोशनल लाभ, राज्य कर्मचारियों की एसीपी 8_16_24_32 करने तथा अन्य विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। सरकार समय पर मांग पत्र का निस्तारण करेगी और अगर समय पर समाधान ना होने पर संगठन के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री को जयपुर पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मंछाराम मडिया, जिला कोषाध्यक्ष संदीप सुर्याल, प्रदेश प्रभारी प्रोटॉन तोलाराम फाचरिया, संगठन वरिष्ठ साथी दिनेश कुमार गोयल, इत्यादि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know