संवाददाता रणजीत जीनगर
कुंभलगढ़ -राजसमंद जिला परिक्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली, स्थानीय संघ- कुंभलगढ़ में सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) राकेश टॉक के मार्गदर्शन में 1 अगस्त 2023 मंगलवार को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया गया ।
कार्यकम में मुख्य अतिथि सुरज्ञान मीणा व विशिष्ठ अतिथि नाना लाल भील थे ।
इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) एवं शारीरिक शिक्षक राकेश टॉक ने स्काउट्स को कार्यशाला के माध्यम से विश्व स्काउट दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही 101 स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई तथा उसका अवलोकन विद्यार्थियों व आमजन को करवाया गया । इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि पूर्व और सक्रिय स्काउट्स को सार्वजनिक रूप से स्कार्फ पहनने के लिए प्रेरित किया जाना है तथा स्काउटिंग की भावना सभी में देखने को मिले।
स्कार्फ दिवस दुनिया भर के विभिन्न स्काउटिंग संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से अपनाया जाने वाला वार्षिक दिवस है। विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस "स्काउटिंग की भावना" को दृश्य मान बनाने के सरल विचार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है ।स्काउटिंग में वर्दी पर स्कार्फ स्काउट के वादे और दुनिया को पहले से बेहतर जगह छोड़ने के उनके मिशन का प्रतीक है दुनिया भर में 1 अगस्त को समारोह पूर्वक इस दिवस को आयोजित किया जाता है। यह दिवस 1907 में राबर्ट बैड़ेन पावेल द्वारा पहले स्काउट समूह के गठन की याद दिलाता है। पहला विश्व स्काउट दिवस 1907 में पहले स्काउट शिविर के गठन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 2007 में मनाया गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्काउट्स व विद्यार्थियों के साथ भगवतीलाल आमेटा ,गणेश लाल मेघवाल ,मानाराम भील ,कमल लोहार व कमला प्रजापत उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know