औरैया // देवकली मंदिर परिसर में बुधवार को भगवान शिव के प्रिय चंपा, बेलपत्र, शमी, मधु कामिनी, काला धतूरा आदि विभिन्न प्रकार के 25 पौधों का रोपण एक विचित्र पहल संस्था की ओर से कराया गया सेठ गो वर्धन दास पुरवार की स्मृति में चले जीवनधारा पौधारोपण अभियान में पीएसी सुरक्षा बल के जवानों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता की एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा सार्वजनिक स्थानों को को चयनित कर 5100 पौधों के रोपण का लक्ष्य लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जीवनधारा पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को सुबह आठ बजे देवकली धाम पर शहर के प्रमुख व्यवसायी स्मृतिशेष सेठ गो वर्धन दास पुरवार की स्मृति में पौधरोपण अभियान चलाया गया,इस दौरान खासतौर पर भगवान शिव को प्रिय चंपा, शमी, बेलपत्र, काला धतूरा, मधु कामिनी, पीपल, बरगद, गुड़हल, कदम, हरसिंगार आदि के 25 पौधों का रोपण किया गया कार्यक्रम में महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप व पीएसी सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे। पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएसी सुरक्षा बल शिविर के जवानों को सौंपी गई इस मौके पर समिति संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता, समर पाल सिंह, सखी ग्रुप की अध्यक्ष मधु शर्मा, संरक्षक लक्ष्मी विश्नोई, नीलम अग्रवाल, शशी गुप्ता, आभा गुप्ता, सीता अवस्थी, प्रभा गहोई, उषा सोनी,सुनीता पांडे सहित कई सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने