_ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण में 24 पंचायतों के सरपंच-सचिव व वार्ड पंच ने लिया भाग_
सिरोही:-
पंचायतीराज संस्थान प्रतिनिधियों को जल सुरक्षा के मुद्दे पर जागरूक कर पंचायत स्तर पर एकीकृत जल सुरक्षा योजना के निर्माण संबंधी प्रशिक्षण देने के उद्देश्य के साथ सोमवार को जिला परिषद सभागार में सेंटर फाॅर माइक्रोफाइनेंस संस्था के द्वारा ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में सिरोही ब्लाॅक के 24 पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी व वार्ड पंचों को आमंत्रित किया गया। टाटा ट्रस्ट्स एवं वन ड्राॅप के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला के प्रारंभ में युगल किशोर, खंड विकास अधिकारी-सिरोही ब्लाॅक ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया। इसके बाद संस्था के ब्लाॅक प्रमुख गणपत सिंह कुम्पावत व व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ डाॅ. परीक्षित सिंह तोमर ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में संस्था के परियोजना अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि यह जल सुरक्षा योजना एक प्रकार से गांव का ऐसा आधारभूत दस्तावेज है जिसमें पूरे गांव की पानी को लेकर खर्च एवं उपलब्धता की तस्वीर तैयार की जाती है। यानी गांव में पानी अधिक मात्रा में उपलब्ध है या इसकी कमी है या फिर पानी की उपलब्धता संतुलित है। कार्यशाला के दौरान संदीप सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा सिरोही ब्लाॅक के 24 पंचायतों के 60 गांवों में पानी की स्थिति को समझने के लिए जल सुरक्षा योजना पर कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। इस प्रशिक्षण से ग्रामवासी स्वयं ग्राम स्तर पर कुल पानी खर्च को जानने के लिए खेती में उपलब्ध पानी की जरूरत व मात्रा, पशुपालन हेतु पानी की जरूरतें, गांव में घरेलू स्तर पर प्रयुक्त पानी की मात्रा व अन्य व्यावसायिक उपयोग हेतु पानी की मांग-खर्च का मूल्यांकन कर सकते हैं। संस्था का प्रयास है कि ग्रामीणों द्वारा जो जल सुरक्षा संबंधी कार्य उजागर किए गए हैं, उन्हें पंच प्रतिनिधि ग्राम विकास योजना में प्राथमिकता से शामिल करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know