जौनपुर। हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट ने 25 गांव के टीबी मरीजों को लिया गोद

डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सुधाकर दुबे की हर तरफ हो रही है सराहना

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट ने पीएम टीबी मुक्त भारत में अपना योगदान देते हुए 25 गांव के मरीजों को गोद लिया है। जिसकी सराहना क्षेत्र में चहुँओर हो रहा है। 


बताते चलें कि क्षेत्र की मानवीय सेवा सर्वोपरि संस्थान हरिप्रभा वेलनेस ट्रस्ट कोदहूं,द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुंगरा बादशाहपुर के 25 गाँवो के टीबी के गरीब मरीजों ( क्षयरोगियों ) को गोद लिया है। जिसकी संस्तुति जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ लक्ष्मी सिंह ने किया। वेलनेस ट्रस्ट के डायरेक्टर व स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सुधाकर दुबे ने बताया कि इसमें संस्था द्वारा उपचार की अवधि तक निःशुल्क अतिरिक्त पोषण सामग्री और काउंसलिंग की जाएगी। संस्था जनमानस से अपील करती है कि इस पुनीत कार्य को करने हेतु आगे आएं और सहयोग कर मरीजों की मदद करें। बता दें कि हरिप्रभा द्वारा आए दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करने का काम करती है। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ ) डॉ  राकेश कुमार सिंह व एनटीईपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सलिल यादव व अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने