औरैया // कोतवाली क्षेत्र बिधूना के रावतपुर में शनिवार रात को चोरों ने BSF जवान के बंद मकान में धावा बोल कर 40 लाख के जेवरात व 25 हजार की नकदी पार कर दी सुबह पड़ाेस में रहने वाले बड़े भाई ने मकान के ताले कटे देख घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों से पूछताछ कर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू की है रावतपुर निवासी नरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके मकान के बगल में छोटे भाई कौशलेंद्र सिंह का मकान है वह इंदौर में BSF में तैनात है और परिवार के साथ वहीं रह रहा है शनिवार रात को चोरों ने उनके बंद मकान के ताले काट कर लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर ली रविवार सुबह जब वह घर से बाहर निकला तो उसे भाई के मकान के ताले कटे दिखे और दरवाजा खुला हुआ मिला जब उसने अंदर जाकर देखा तो चारों कमरों के ताले टूटे थे। और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था बक्सा, अलमारी खुले पड़े थे। इस पर उसने तत्काल अपने छोटे भाई कौशलेंद्र को फोन से जानकारी दी जिस पर कौशलेंद्र ने अलमारी में रखे जेवरात व नकदी की जानकारी दी चोर अलमारी में रखे चालीस लाख रुपये के जेवरात व 25 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गए घटना की जानकारी पर एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है मामले के खुलासे के लिए एसओजी समेत तीन टीमें गठित की गईं हैं जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने