प्रशासनिक जज को 
ज्ञापन देकर नशामुक्त न्यायालय परिसर घोषित किये जाने मांग की



रिपोर्ट:- राम कुमार यादव

 
जिला न्यायालय परिसर के सामने शराब व बीयर की दुकानें संचालित हो रही हैं 




बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में प्रशासनिक जज न्यायमूर्ति राजीव सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खंडपीठ के जिला बार एसोसिएशन बहराइच परिसर में आगमन पर , सामूहिक  ज्ञापन देकर नशामुक्त न्यायालय परिसर घोषित किये जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध (संयोजक) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रशासनिक जज को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया कि, जिला न्यायालय परिसर के सामने शराब व बीयर की दुकानें संचालित हो रही हैं जबकि न्यायालय परिसर के निकट ही बाल कल्याण समिति व बाल न्यायालय का भी संचालन किया जा रहा है। शराब व बीयर की दुकानें नजदीक होने कर कारण न्यायालय परिक्षेत्र में अराजकतत्वों का जमावड़ा बना रहता है। शराब पीकर नशा उपभोग कर नशेड़ी आएदिन परिसर के आसपास गालीगलौज , मारपीट व हंगामा करते देखे जाते हैं, इससे न्यायिक गरिमा का हनन होता हैसाथ ही वादकारियों को शर्मसार होना पड़ता है।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे वरिष्ठ पत्रकार पुण्डरीक पाण्डेय , समाजसेवी अनिल त्रिपाठी एडवोकेट , जिला प्रभारी प्रमोद सिंह चौहान एडवोकेट , अध्यक्ष अनिल मिश्र , सचिव आनंद सिंह सेंगर एडवोकेट , समाजसेवी पिंकी सिंह , अखिलेश श्रीवास्तव , श्रवण सिंह , विवेक सक्सेना व पंकज वर्मा , तत्सम पाण्डेय आदि ने  प्रशासनिक न्यायमूर्ति को ज्ञापन देकर शराब व बीयर समेत न्यायालय परिसर के निकट संचालित अन्य नशा विक्रय केंद्रों को तत्काल हटवाकर समूचे इलाके को नशामुक्त परिक्षेत्र घोषित किये जाने की मांग की है।


प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने नशा विक्रय केन्द्रों को परिक्षेत्र से हटवाने के लिए आस्वस्त किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने