आज दिनांक 15/7/2023 को "कदम एक पहल सामाजिक परिवर्तन की ओर एवं थिएटर एवं फिल एसोसिएशन " के संयुक्त तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में संस्था के पदाधिकाि तीन पहियों का यमराज " पर आधारित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें कि प्रदेश व शह बेलगाम माल ढोते ई-रिक्शा द्वारा हो रही दुर्घटनाओं व जान-माल के नुकसान व इनके गैरकानूनी रूप होने के खतरों पर चर्चा हुई, जिसमें की संस्था के सचिव अनुराग शुक्ला ने बताया कि किस प्रकार शह रिक्शा वाहन शहर की संस्कृति आबोहवा व पहचान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, कानून को ताक पर रिक्शा मालिक अवैध रूप से गैर जिम्मेदार चालकों को रिक्शा उपलब्ध कराकर चलायमान करे हुए है परिवहन विभाग द्वारा ई-रिक्शा का निर्माण केवल मात्र सवारी ढोने हेतु किया गया है, जिस की संरचन घटक सवारी ढोने के दृष्टिकोण एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु हुआ है, परंतु ई-रिक्शा की मनमानी के चलते आज ई-रिक्शा सवारी ढोने हेतु कम और माल ढोने हेतु ज्यादा इस्तेमाल में किया ज कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ भारी व्यवसायिक भार के परिवहन के लिए इस्त है, तो आज के परिदृश्य में यह चिंताओं एवं खतरों से भरा हुआ है, क्योंकि बैटरी ई-रिक्शा की संरचन सवारी ढोने के दृष्टिकोण से हुआ है जो कि आमतौर पर सीमित यात्रियों की संख्या और एक निश्चित व जाने के लिए डिजाइन हुआ है और जब यही वाहन माल ढोने में इस्तेमाल किया जाता है तो क्षमता के के कारण चालक की दृष्टि बाधित होती है, वाहन पर चालक का नियंत्रण कम हो जाता है, जिससे कि दुर्घटना होने का कारण बन जाते हैं, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा यह बात कही गई कि आज हम स आवश्यकता है इनके नियमित यातायात नियमों द्वारा संचालन की और जिस प्रकार से यह शहर में क रखकर जिस प्रकार से अपनी क्षमता से अधिक माल ढोते हुए, जान और माल का नुकसान करते जा सारी दुर्घटनाएं हो रही हैं, इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है, जिसमें की संस्था के पदाधिका है कि बैटरी रिक्शा के संचालन हेतु यातायात नियमों की जांच करी जाए, यह सवारी हेतु है ना कि मा व्यापक प्रचार-प्रसार रैली पोस्टर पंपलेट और जनता को जागरूक करने हेतु अभियान भी चलाएंगे अ वाणिज्यिक लोडिंग हेतु नहीं है इसके लिए वाहन निर्माताओं नियामक निकाय, ड्राइवरों, व्यापार म मिलकर इस उद्देश्य को मुखर करेंगे, ताकि आम जनमानस को इसका नुकसान न उठाना पड़े, आ में वक्ताओं में शशांक शेखर सिंह, आशीष सिंह, रेनू शुक्ला, काव्य और किंशुक शुक्ला दबीर सिह रखी, और ई रिक्शा द्वारा हो रहे खतरों पर प्रकाश डाला।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने