तहसील उतरौला के ग्राम पिपरा एकडंगा निवासी विश्वास कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर उतरौला कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में गाटा संख्या 5287, 5288, 5291 तथा 5329 से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।
आरोप है कि उपरोक्त गाटा संख्या बंजर परती, तालाब व रास्ता है।
शिकायतकर्ता विशवाश पांडे ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध अधिक्रमण हटाने के लिए उच्च न्यायालय में एक पीआईएल दाखिल किया गया था। उच्च न्यायालय द्वारा अतिक्रमणकर्ता को नोटिस जारी कर मामले की जांच का आदेश पारित किया गया था। जांच में अतिक्रमण होना पाया गया। उच्च न्यायालय द्वारा पीआईएल का निस्तारण करते हुए विपक्षी रीता चौधरी,अभय प्रताप चौधरी, रवि प्रताप चौधरी आदि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने, जुर्माना अदा करने तथा बेदखली का आदेश दिया गया। आरोप है कि उपरोक्त अतिक्रमणकारी दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण उच्च न्यायालय का आदेश न मानते हुए सरकारी जमीन पर अभी भी जबरदस्ती निर्माण कर करते रहते हैं।
उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने हेतु एक लिखित शिकायत तहसील उतरौला में की गई लेकिन कार्रवाई करने के बजाय हल्का लेखपाल ब्रह्मालाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर विपक्षीगणों की मदद करते रहते हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know