जौनपुर। नई दिल्ली में पुरानी पेंशन के लिये हुंकार भरेंगे शिक्षक नेता

पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों ने किया जंग का ऐलान

जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संघ ने आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन के बैनर तले दिल्ली में विशाल प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अमित सिंह की अध्यक्षता में नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में हुई।
          
बैठक में जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने अवगत कराया कि आगामी तीस जुलाई को जनपद स्तरीय त्रैवार्षिक शिक्षक सम्मेलन टीडी इंटर कालेज की प्रांगण में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह प्रतिभाग करेंगे। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन कई मायने में महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक होगा।सभी जनपदीय व ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में संघनिष्ठ शिक्षक साथी शिक्षक समस्याओं व पुरानी पेंशन हेतु आयोजित आगामी आंदोलनों के बारे में चर्चा परिचर्चा करेंगे तथा उसके लिए रणनीति तैयार करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बैठक में अवगत कराया कि आगामी 10 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक /कर्मचारी की संयुक्त रूप से राष्ट्रव्यापी आंदोलन है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में जनपद के शिक्षक / कर्मचारी प्रतिभाग करें इसके लिए जनसंपर्क व जनजागरण करना है।
         
इसके अतिरिक्त बैठक में शिक्षकों के लिए एरियर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण चयन वेतनमान अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण पर निराकरण पर चर्चा व आगामी सितंबर माह अखिल भारतीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु निकलने वाले रथयात्रा के जौनपुर में स्वागत व जुलूस की तैयारी होगी। आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस पर रक्तदान शिविर को सफल बनाने आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा हुई। इस अवसर पर जनपदीय मंत्री सतीश पाठक ने जनपद के समस्त ब्लाक अध्यक्ष / मंत्री को अवगत कराया कि  तीस जुलाई को आयोजित त्रैवार्षिक जनपदीय शिक्षक सम्मेलन के पूर्व ही सभी ब्लाकों के अध्यक्ष / मंत्री अपने - अपने ब्लाक की डेलिगेट सूची व कोटा मनी ससमय जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
              
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, महिला अध्यक्ष अर्चना सिंह , जिला मंत्री (महिला) रेखा यादव, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, संगठन मंत्री अश्वनी सिंह, संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल, राम सिंह राव, अनुज सिंह, सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष सजल सिंह, विशाल सिंह, भूपेश सिंह ,मृत्युंजय सिंह, उमेंद्र सिंह, संतोष सिंह, सजल सिंह, प्रवीण सिंह, रोहित सिंह, डॉ गिरीश सिंह, दिवाकर चौहान, मुन्ना यादव, सरोज सिंह, अजीत सिंह अखंड सिंह धनंजय मिश्र राजीव उपाध्याय शिव प्रताप आनंद सिंह, रामयश विश्वकर्मा अमित अस्थाना, संजय राय, विनोद भंडारी, अरविंद सिंह, प्रदीप सूर्या, अखिलेश सिंह, वैभव सिंह, अमित मिश्रा, शशांक मिश्रा, संतोष राजभर, राजन सिंह, अनंत सिंह, नीतू सिंह, ममता गुप्ता, राजन सिंह, शालिनी गुप्ता, मीरा कन्नौजिया, ब्लाक अध्यक्ष नूपुर श्रीवास्तव, वंदना सरकार, राय साहब शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने