टांडा अंबेडकरनगर 

अम्बेडकर नगर बारिश आते ही गांव की सड़कों की हालत बद से बदतर हो जाती है मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत केदारनगर के गांव अशरफपुर में ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है।प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कच्चा रास्ता और उसमें गड्ढा भी हो जाने से लोगों का बाजार जाना या गाँव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। हालात यह हैं कि अगर इस रस्ते से वाहन निकलता भी है तो सड़क का कीचड़ लोगों के घरों तक पहुँच जाता है। बारिश हो जाने के कारण गांव के मार्ग की हालत बदतर हो गई है।वहीं क्षेत्र के ग्रामीण खराब रास्ते की वजह से ग्रामीण दूसरे रास्ते से लंबा चक्कर काटकर निकलने को मजबूर है। जिस पर अब बारिश के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। कहीं-कहीं तो घुटनों-घुटनों पानी भरा और कीचड़ नजर आता है। आवाजाही के लिए रास्ता कीचड़ में तब्दील है। जिसके कारण लोगों को सड़क मार्ग से निकलने में काफी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है।वहीं गांव में सड़क निर्माण के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।सड़क से लाेगाें को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में सड़क पर जगह-जगह कीचड़ हो गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने