जौनपुर। आप पार्टी ने मणिपुर घटना पर निकाला सरकार का शव यात्रा, फूंका पुतला, सौंपा ज्ञापन
 
जौनपुर। मणिपुर में पिछले 80 दिनों से जल रहा है मैतेई और कुकी समाज आपस में भिड़े हुए हैं। पिछले दिनों सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया। उनके अंगों को नोचा गया,जिससे पूरा देश गुस्से में है और इसी विषय को लेकर आज दिनांक 23 जुलाई को आम आदमी पार्टी जौनपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) के अध्यक्षता में मणिपुर सरकार का शव यात्रा निकालकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह का पुतला फूंका। 

उक्त कार्यक्रम के पश्चात आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप निम्न चीजों पर मांग की गई । 1) मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। 2) राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए  3) महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि महाभारत काल में द्रोपदी का चीर हरण इस देश के लोग आज तक नहीं भूल पाया। आज मोदी के नए भारत में सैकड़ों महिलाओं को मणिपुर की सड़कों पर निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है उनके अंगों को नोंचा जा रहा है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी विदेशों की सैर कर रहे हैं। 

जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुंन्ना ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार चल रही है और दोनों इंजन फेल हो चुका है। यह पूरे भारत देश के लिए बहुत ही शर्म की बात है कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं और फिर भी सरकार को हटाया नहीं जा रहा है। अगर जल्द महिलाओं को न्याय नहीं मिला तो हम बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने कहा कि हम सभी महिलाओं के लिए बहुत ही अपमान की बात है कि खुलेआम महिलाओं को नग्न कर खुलेआम शोषण किया जा रहा है। शिक्षक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने कहा कि हम सभी यह मांग करते हैं कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को रोका जाए। जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द महिलाओं की सुरक्षा के लिए मणिपुर में ठोस कदम उठाए। जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर शोषण करने वाले सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सार्वजनिक जगह पर फांसी दी जाए, जिससे कि महिलाओं को सही तरह से न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटना ना हो।

उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल हुए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव हिंंच नारायण तिवारी, मड़ियाहूं विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, के पी गुप्ता, श्याम लाल पटेल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद ग़ालिब शेख, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, समाजसेवी विजय सिंह (बागी), राज त्रिपाठी,  अधिवक्ता शैलेंद्र यादव, बबलू गुप्ता, पुष्पा मौर्या, कमलेश गिरी, बंटी अग्रहरी, रामनाथ, प्रांजल गौतम, अमित कुमार, मीरा चौहान, सूरज कनौजिया, राजेश यादव, विशाल यादव, रंभ सिंह, रीता तद्रीवेदी, सुमन सिंह, राधिका गौड़, जिला सचिव अमित श्रीवास्तव, इस्लाम खान, अरविंद, भोलेनाथ तिवारी, अनिक, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, सुरेश, राहुल सोनकर, सर्वेश, राजा, मुन्नर, बृजेश यादव, आनन्द प्रजापति, सुहेल, सफेद चौहान सभाजीत यादव, राजसहब, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार, रामनरेश, अभिषेक, अनिल कुमार, सुबास चन्द, फौजदार यादव, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार, आदित्य कुमार, cyss अमित विश्वकर्मा, अजीत,  मोहित, बृजेश, राहुल, रमाकांत चौबे, राहुल यादव, मोहन कुमार, रासिद, राधिका, संजय मौर्य, अजीत मौर्य, पुष्पा मौर्या इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने