ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने का आवास जर्जर


 


बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों के रहने का आवास जर्जर पड़े हैं।  जिससे किराए का भवन लेकर कर रहे नौकरी  वही अभी तक कोई भी अधिकारी इन जर्जर आवासों की मरम्मत के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया है। जब इस बाबत पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जर्जर आवास को ध्वस्त करके इसकी जगह मल्टीप्लेक्स कांप्लेक्स बनवाया जाएगा , जिसमें टू बीएचके और 4 बीएचके  कमरे  मौजूद रहेंगे और मुनासिब लागत से बनकर तैयार होगा । 
ब्लॉक मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नवीन आवास के लिए पत्राचार किया गया है  जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा क्योंकि ,आवास ना होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए मजबूरी बन गया है।बाहर जाकर किराए पर कमरे लेने की जानकारी मिली है ,ऐसी स्थिति में ब्लॉक पयागपुर के कर्मचारियों को किराए के भवन लेने से जल्द ही छुटकारा मिलेगा , और जो शासन का आदेश है कि ब्लॉक मुख्यालय परिसर में ही ब्लॉक में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी रहे उनकी पूरी व्यवस्था ब्लॉक परिसर में ही उपलब्ध रहेगी । इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है, यह समस्या के लिए शासन स्तर पर पत्राचार कर  अवगत कराया गया है। बजट आते ही मल्टीप्लस कांप्लेक्स का बनना शुरू हो जाएगा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि  तमाम अधूरे पड़े कार्य ब्लाक परिसर के अंदर पूरे कराए गए हैं ,और ब्लॉक प्रांगण में 10 वर्ष पूर्व लगाए गए इंटरलॉकिंग बैठ जाने के कारण  नए तरीके से जीर्णोद्धार भी होगा  जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है ‌।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने