औरैया // हाईवे व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अवैध रूप से किनारे खड़े हो रहे ट्रक हादसों का कारण बन रहे हैं हादसों के बाद अधिकारी ट्रकों को हटवाने के लिए एक या दो दिन अभियान चला कर ठंडे बस्ते में डाल देते हैं शनिवार रात को आगरा कानपुर हाईवे पर अजीतमल कस्बे के पास एक डीसीएम सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई मैनपुरी के एटा मानकपुर निवासी प्रेम बाबू (31) पुत्र उमरसेन शनिवार को गाजियाबाद से डीसीएम में पाइप लाद कर प्रयागराज जा रहा था देर रात करीब 11:30 बजे जैसे ही डीसीएम आगरा-कानपुर हाईवे पर अजीतमल स्थित जनता महाविद्यालय के पास पहुंचा ही थी अचानक से सड़क के किनारे अवैध तरीके से खड़े ट्रक में घुस गई जिसमें चालक प्रेमबाबू बुरी तरह घायल होकर केबिन में फंस गया वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को केबिन से निकाल कर सीएचसी अजीतमल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चालक की जेब से मिले प्रपत्रों के आधार पर पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी मौके पर आए मृतक के भाई सत्यपाल ने बताया कि भाई प्रेम चंद्र डीसीएम चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था परिवार में पत्नी पूजा, दो बेटे व एक बेटी है उसने बताया कि उसके बड़े भाई मुनेश बाबू की भी ट्रक हादसे में मौत हो चुकी है कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know