उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने विद्युत उपखंड अधिकारी उतरौला योगेंद्र यादव को मांग पत्र सौंप कर रात में बिजली कटौती से मुक्त करने व रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराए जाने का मांग किया है। उन्होंने कहा कि गम का महीना मोहर्रम चल रहा है और भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल है। रात में बार-बार बिजली कटौती होने से लोग परेशान हैं। देश विदेश में रह रहे लोग मोहर्रम मनाने के लिए अपने वतन आते हैं। इस दौरान इमाम बारगाहों में 24 घंटे मजलिसे होतीं रहती हैं और जुलूस निकलते रहते हैं। जगह जगह इमाम चौक पर तकरीरें होती रहती हैं, रात के समय ढोल ताशे भी बजाते रहते हैं। रात में बिजली की आवश्यकता सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए रात की कटौती भी दिन में कर लिया जाए और रात्रि में विद्युत कटौती मुक्त रखा जाए।
विभिन्न स्थानों पर नीचे लटक रहे विद्युत तारों को ऊंचा करने, जर्जर ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने, जुलूस के रास्ते पर जंग लगे गले हुए लोहे के खंभों में उतर रहे करंट को दुरुस्त कराने, दुर्घटना को दावत दे रहे नेहरू क्रॉस तिराहे पर टेढ़ा हो चुका खंभा को समय रहते बलवाए जाने का मांग किया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know