औरैया // अब प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) में भी ग्रामीणों को जन सेवा केद्र (सीएससी) की सेवाएं मिल सकेंगीं शुक्रवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाएं शुरू करते हुए राष्ट्रीय महा संगोष्ठी का उद्घाटन किया महासंगोष्ठी में जिले की नौनिकपुर व भैंसोल समिति के सचिव ने दिल्ली पहुंचकर प्रतिभाग किया वहीं जिले भर की समितियों में कार्यक्रम को लाइव देखा गया,सीएससी के संचालकों ने बताया कि अमित शाह ने कहा कि पैक्स की मजबूती के साथ किसान मजबूत होता है इन्हें मजबूत करने का मतलब देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है जब कोऑपरेटिव के माध्यम से कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन को मजबूत करते हैं तो जीडीपी के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे कार्यक्रम में पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाएं प्रदान किए जाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की दिल्ली विज्ञान भवन में जिले के नौनिकपुर के निगम चंद्र व भैसोल के सुगम चंद्र साधन सहकारी समिति के पैक्स वीएलई को प्रतिभाग करने का मौका मिला कार्यक्रम को जिले के सभी ग्राम पंचायत में स्थित 750 कॉमन सर्विस सेंटर पर ग्रामीण एकत्रित हुए जनपद में योजना के तहत ममरेजपुर, हरचंद्रपुर, नौनिकपुर, भैसोंल, वंशी में सुविधा शुरू की गई है संगोष्ठी के दौरान एआर कोऑपरेटिव विजय प्रकाश वर्मा, जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार, आनंद सोनी,अनुज कुमार व विभिन्न साधन सहकारी समिति के पैक्स वीएलई आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने