मोहर्रम के जुलूस के निकलने का सिलसिला रविवार से शुरू हो गया।
जो दस मोहर्रम तक जारी रहेगा। इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी व सेक्रेटरी सैयद नुसरत हुसैन ने बताया कि मोहर्रम की पांचवी तारीख यानी सोमवार को पहला ताजिया जुलूस श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के निकट स्थित स्वर्गीय मोहम्मद जमील के आवास से निकाला जाएगा जो आसाम रोड चौराहा व नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ शाम करीब सात बजे मोहल्ला सुभाष नगर में संपन्न होगा। मंगलवार को मोहल्ला रफी नगर स्थित मीर स्वर्गीय शौकत हुसैन इमामबाड़ा से जुलूस फातहे फुरात निकाला जाएगा जो गांधी पार्क होता हुआ कस्बा चौकी के बगल से होकर पटेल नगर में संपन्न होगा। सात मुहर्रम को मोहल्ला सुभाष नगर स्थित स्वर्गीय हाजी तुल्लन के इमामबाड़ा से जुलूस ए मेहंदी निकाला जाएगा। जो इमामबाड़े से निकलकर कस्बा चौकी से होता हुआ मुख्य मार्ग से होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए सुबह पांच बजे पुनः उसी इमामबाड़े में पहुंचकर संपन्न होगा। सातवीं मोहर्रम को ही दोपहर बाद अंजुमन हुसैनी अहले सुन्नत कमेटी द्वारा भी एक जुलूस निकाला जाएगा जो मोहल्ला पटेल नगर से निकलकर उतरौला के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण करता हुआ मोहल्ला आर्य नगर स्थित मूसे खान चबूतरा पर आलम को सलामी देकर वापस राजा उतरौला के इमामबाड़े में संपन्न होगा। इस जुलूस में उतरौला ग्रामीण व आसपास क्षेत्र के अनेक अंजुमन अलम व ढोल ताशों के साथ शामिल होते हैं। आठवीं मोहर्रम को मोहल्ला सुभाष नगर के बड़ा इमामबाड़ा से जुलूस ए अलम निकल जाएगा। जो अपने तय शुदा मुख्य मार्ग से भ्रमण करता हुआ वापस उसी इमामबाड़ा में संपन्न होगा। नौ मोहर्रम की रात मोहल्ला पटेल नगर के बड़ा इमामबाड़ा और स्वर्गीय यावर हुसैन के इमामबाड़ा में आग पर मातम किया जाएगा। दस मोहर्रम को दोपहर बाद सुभाष नगर स्थित स्वर्गीय हाजी लल्लन के इमामबाड़ा से यौमे आशूरा का जुलूस निकाला जाएगा जो कस्बा चौकी के बगल व नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ शाम को कर्बला पर संपन्न होगा।
12 मोहरम तक सभी इमामबाड़ों में 24 घंटे मजलिस का सिलसिला चलता रहेगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know