जौनपुर। समाजवादी महिला सभा ने मणिपुर घटना को लेकर किया प्रदर्शन
जौनपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा का दूसरे दिन अंबेडकर तिराहा पर स्थापित अंबेडकर मूर्ति के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर मणिपुर में हुए घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई और महिलाओं ने अपनी चूडियां भी उतारकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो पर समर्पित किया।
महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार बनी रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश की स्थिति मणिपुर जैसी होगी। उन्होंने कहा है कि देश को इस स्थिति से बचाना है तो जो जहाँ है, वहीं लोगों को समझाए कि डबल इंजन की सरकारों का कानून व्यवस्था और संविधान में विश्वास नहीं है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने कहा जहां कारगिल युद्ध में लडें सैनिक के पत्नी के साथ ऐसी घटना घटी हो आम लोगों के साथ क्या हुआ होगा। कहा है कि मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करना डबल इन्जन की सरकार के वश का नहीं है। पूनम मौर्या, ऊषा जयसवाल, मालती निषाद, तारा त्रिपाठी, सोनी यादव, सुशीला देवी, संगीत साहू, उर्मिला साह, दिशा गौतम, सीमा यादव, राजकुमारी, गामा, संगीता प्रजापति, अन्नता, रुबी बिन्द, सबीना, सुनीता गौतम, हिरावती, समराजी देवी, निर्मला, मीना, जणावती, पूनम सरोज आदि उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know