जौनपुर। जिला महिला अस्पताल की परखी गई स्वास्थ्य सेवाएं
जौनपुर। राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिए जिला महिला अस्पताल का आंकलन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रावलियों के रखरखाव, मरीजों के प्रति व्यवहार, साफ-सफाई, इन्फेक्शन से बचाव के लिए दी जाने वाली सेवाओं को परखा। दो सदस्यीय इस टीम में डॉ एसके सिंह तथा डॉ तौकीर नबी शामिल थे।
उन्होंने 12 विभागों वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), अंतरू रोगी विभाग (आईपीडी), आपातकालीन सेवाएं, श्रमिक कक्ष, सामान्य प्रशासन, प्रयोगशाला, फार्मेसी व सहायक सेवाओं आदि का आंकलन किया। भौतिक परीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी विभागों का भौतिक परीक्षण कर उनके अभिलेखों की जांच की गई। अस्पताल में उपस्थित कर्मचारियों का साक्षात्कार तथा भर्ती मरीजों का फीडबैक लिया गया। परीक्षण के दौरान जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ तबस्सुम बानो, मंडलीय क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ तनवीर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सत्यव्रत त्रिपाठी, क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ क्षितिज पाठक, जिला महिला अस्पताल के प्रबंधक डॉ आशीष के साथ ही सभी 12 विभागों के नोडल कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know