औरैया // अनंतराम टोल का बूथ तोड़कर इटावा की ओर भागे कंटेनर चालक को पुलिस ने शनिवार को जेल भेजा है उसके खिलाफ टोल के पीआरओ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी पकड़े गए चालक का आापराधिक रिकार्ड है जिले में हुई चोरियों के मामले में पुलिस संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है शुक्रवार की शाम एसओजी टीम बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर वाहन चेकिंग कर रही थी इसी बीच कांशीराम कालोनी निवासी अंकित चिकवा कंटेनर लेकर निकला पुलिस को देखते ही उसने रफ्तार तेज कर दी और अजीतमल की ओर भाग निकला पुलिस ने पीछा करना शुरू किया तो वह बचने के लिए टोल बूथ तोड़ते हुए इटावा की ओर भाग निकला था। जिसे पुलिस ने जसंवतनगर के पास से गिरफ्तार किया टोल के पीआरओ बाबूराम ने टोल बूथ तोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने इसी मामले में अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि टोल कर्मी की तहरीर पर दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने