जंगल में बेशकीमती वृक्षों की अवैध कटान करते समय विदेशी अभियुक्त गिरफ्तार





बहराइच (ब्यूरो रिपोर्ट )। प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच। आकाशदीप वधावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वर्षा काल के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में गस्ती दल द्वारा 23 जुलाई 23 को भारत-नेपाल सीमा के नोमैंस-लैंड को पार कर कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के मुर्तिहा रेंज बीट संख्या 18 (पूर्वी) कक्ष संख्या- 8 बाघ संरक्षित सेंचुरी कोर जोन में बहुमूल्य प्रजाति के 1 वृक्ष साल व 1 वृक्ष सागौन का अवैध कटान कर अभिवहन करते समय शातिर नेपाली अभियुक्त ठुन्नईं उर्फ बिहारी पुत्र तीरथ निवासी ग्राम आशापुर पकड़िया, वार्ड नंबर 8 थाना गुलहरिया जिला बर्दिया राष्ट्र नेपाल को कटान में प्रयुक्त उपकरण आरा, कुल्हाड़ी व हसिया सहित मौके से गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्त टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी राममिलन, उप वन क्षेत्रीय अधिकारी रविंद्र यादव, वन दरोगा मनोज कुमार पाठक तथा चौकीदार श्रीकांत शामिल रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने