उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने कौशाम्बी में  वृक्षारोपण जन अभियान के तहत आज हरिशंकरी पौधारोपण किया

उप मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण के प्रति किया जागरूक
लखनऊ: दिनांक: 22 जुलाई, 2023
 



        उत्तर  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने आज भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी, कौशाम्बी में वन विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ एवं बरगद) पौधारोपण कर पारिस्थितिक संतुलन तथा पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के लिए आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्ता कर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया। भवन्स मेहता महाविद्यालय में कुल 17500 पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर  अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर, पूर्व विधायकगण श्री संजय गुप्ता, श्री लाल बहादुर एवं श्री शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भरवारी श्रीमती कविता पासी एवं मंझनपुर श्री वीरेन्द्र फौजी, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पन्त, जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने