औरैया // अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात को गश्त के चार संदिग्धों को पकड़ा, पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की बात स्वीकारी है पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेजा है क्षेत्राधिकारी  भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम कोतवाली पुलिस गश्त कर रही थी इसी बीच दुर्वासपुर रोड पर वैरी कपरिया के पास सड़क किनारे चार संदिग्ध बैठे मिले उप निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस टीम के साथ उन्हें मौके से पकड़ने की कोशिश की पुलिस को देख चारों भागने लगे इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ा आरोपियों ने अपने नाम गौरव नागर निवासी सैनिक कॉलोनी औरैया, अरुण यादव निवासी प्रेमानंद आश्रम औरैया, आकाश निवासी खानपुर व शिवम पांडेय निवासी बाबा का पुर्वा थाना फफूंद बताया तलाशी में सभी के पास से तमंचे व कारतूस बरामद हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं शुक्रवार देर रात को वह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी अरुण के खिलाफ 10, आकाश के खिलाफ दो, गौरव के खिलाफ चार व शिवम पांडेय के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट के नौ मामले दर्ज हैं सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने