रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होती है:- अनुपम शुक्ल
रक्तदाताओं ने बताया रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं
बहराइच ( ब्यूरो रिपोर्ट ) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी व सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रेंरणा से परिसर में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान रक्तदान करने वाले युवा शुभम जायसवाल व अभिषेक द्विवेदी व शिवम ने बताया कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इन्सान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रेड क्रॉस संस्था के आजीवन सदस्य व बीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनुपम शुक्ल ने कहा एक बार रक्तदान करने से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है साथ ही रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा अधिक स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है। सीएचसी अधीक्षक डॉ थानेदार द्वारा शिविर का शुभारंभ किया उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती है।
रक्तदान करने से शरीर में नया खून और नई सेल्स बनते हैं जो रक्त को पतला करती हैउन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है और हमारी त्वचा साफ व सुंदर बनती है। शिविर में कुल 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इनमें एके पाण्डेय, आदर्श सिंह,रोहित,सुभाष वर्मा संदीप कुमार राजनाथ सिंह मंगलचन्द्र अंकित गुप्ता सुरेश वर्मा वैशाली तोमर सीएचओ सहित स्वास्थ्य कर्मी, व्यापारी,पुलिसकर्मियों व रेडक्रॉस संस्था के सदस्य आदि ने रक्तदान किया । इस पुनीत कार्य के लिए सीएचसी अधीक्षक ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know