उतरौला(बलरामपुर )
शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समाधान दिवस में जिलाधिकारी अरविंद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी। 
समाधान दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण आदेश दिया। भारतीय किसान यूनियन ने मांग पत्र सौंप कर बजाज चीनी मिल इटई मैदा में किसानों के गान्ना का बकाया मूल्य भुगतान कराने, छुट्टा जानवरों को गौशाला में रखने, महदेइया मोड़ से मुजहनी तक बने आधा अधूरा सड़क को पूरा कराने, गांव के सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था कराए जाने, सफाई कर्मियों द्वारा गांव की नियमित साफ सफाई करने का आदेश देने, बिजली की समस्या को सुद्धिरण करने व लाइनमैन द्वारा अवैध धन उगाही से निजात दिलाने के मांग की। 
विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर ग्राम नंदौरी व भरवलिया के बीच पक्के पुल का निर्माण कराए जाने का मांग किया। बार एसोसिएशन उतरौला के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंप कर तहसील में रिक्त चल रहे तहसीलदार तथा तहसीलदार न्यायिक के नियुक्ति की मांग की।इस मौके पर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार ,सीएम‌ओ डा0सुशील कुमार,डीडीओ गिरीश चन्द पाठक,पीडी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,डीआईओएस गोविंद राम,बीएस‌ए कल्पना देवी,डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा,जिला कृषि अधिकारी आर.पी.राणा,जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चन्द,नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्य,समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने