जौनपुर। पुरानी रंजिश को लेकर दलित परिवार को मनबढ़ों ने पीटा, दो महिलाएँ घायल
जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के भटौली ग्राम सभा के बरगदा में स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आम का फल छोटा सा बच्चा उठा लेने पर बच्चे को मार पीट रहे थे।
उनकी मां रीना देवी बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी मारे पीटे, तत्पश्चात पुलिस 112 नंबर से आई थी और उन लोगों को थाने ले जाकर 151 में चालान कर दिया था। उससे क्रोधित होकर दोबारा यह हरकत किए तथा बंसराज देवी के पति sc-/st में गवाह होने के कारण पुरानी रंजिश को लेकर कुछ यादव के मनबढ़ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ युवकों ने दलित परिवार के लोगों को गाली गलौज व जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी डंडे से पीटना शुरू कर कर दिए। जो दलित महिलाएं धान की सिंचाई करने हेतु उनके खेत का मेड पकड़ा कर पाइप ले जा रही तथा यादव के परिवार वालों ने पाइप उठाकर फेंकने लगे और भद्दी भद्दी गाली देने लगे तथा लाठी डंडे से मारने पीटने लगे।तत्पश्चात महिलाओं ने किसी तरह से बीच बचाव करके 112 नंबर पर सूचित किया पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने महिलाओं को परिवार सहित थाने बुलाकर उनकी प्राथमिकी दर्ज की तथा जिसमें से दो महिलाओं व एक बच्चे को चोटे आई। जिसको पुलिस संज्ञान में लेते हुए महिलाओं को मेडिकल चेकअप कराने हेतु सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टरों द्वारा एक महिला को दवा इंजेक्शन देकर वापस घर भेज दिया गया तथा दूसरी महिला बंसराजी देवी उम्र 65 वर्ष को गंभीर चोट आने के कारण जिला अस्पताल भेज दिया। वहां मेडिकल चेकअप होने के बाद उन्हें दवा इंजेक्शन देकर घर भेजा। इन सब घटनाओं को देखते हुए तत्कालीन एसओ तेजी बाजार ने यादवो के खिलाफ निम्न धाराओं में 323 504 506 एससी /एसटी का मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसको देखते ही यादवों के परिवारों ने अपने बचाव हेतु क्रास केस कराया। जिसमें एक नाबालिक बच्चे जिसका उम्र 13 साल उसके ऊपर भी मुकदमा करा कर दबाव बना रहे हैं और साथ में यही कह रहे हैं कि यदि तुम लोग सुलह समझौता नहीं करोगे तो हम लोग तुम्हारे परिवार को घर से निकलना कठिन कर देंगे और तुम्हें और तुम्हारे परिवार को हम लोग कुछ भी करा सकते हैं और प्रशासन कब तक तुम्हारी मदद करता रहेगा और एक दिन हम लोगों से दया की भीख मांगते फिरोगी।
उक्त खबर पत्रकार संजय गौतम ने मीडिया को दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know