*अभिभावक बच्चों को रोज भेजे स्कूल,तभी सम्भव होगा शिक्षा में सुधार।*
बहराईच। शुक्रवार को विकास खण्ड तजवापुर के प्राथमिक विद्यालय दुलम्हा में अभिभावक-शिक्षक बैठक में अचानक से खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर अजय प्रताप सिंह को अपने साथ मे लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अपने ए आर पी गणों के साथ बैठक में सम्लित हुए,खण्ड विकास अधिकारी को विकास क्षेत्र में ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराए गए परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प की जमीनी हकीकत दिखाया गया,जिस पर विडियो ने अभी भी अवशेष कायाकल्प के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारियों को देने की बात कही।खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी विद्यालय कायाकल्प में अधूरे है उनको मैं बहुत ही जल्द अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/ग्राम प्रधानों के माध्यम से पूरा करा दूंगा।*
*अपने सम्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा ने उपस्थित अभिभावक समूह से अपने बच्चों को नियमित समयानुसार स्कूल भेजने का अनुरोध किया।*
*पी टी एम बैठक में ए आर पी सुनील कुमार परिहार ने अपने सम्बोधन में बच्चों के ठहराव पर प्रकाश डाला।*
*ए आर पी अनूप कुमार मिश्र ने अपने सम्बोधन में डी0वी0टी0 के बारे में उपस्थित अभिभावकों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया,तथा अपने बचत खातों को तत्काल बैंक से सम्पर्क करके आधार कार्ड से खातों को सीडेड कराने की अपील की।*
*उपरोक्त पी टी एम बैठक को डॉ नन्द कुमार शुक्ल,डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी,हलीम अहमद,नफीस अहमद,ने भी अपने अपने विचारों से अभिभावकों को जानकारी प्रदान किया।*
*बैठक का संचालन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती गायत्री द्वारा किया गया ।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know