मथुरा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर बलदेव नगर इकाई ने बलदेव नगर में भव्य शोभा का आयोजन हुआ। इस शोभायात्रा में लगभग 250 छात्रों शामिल रहे।
जिला सह संयोजक भावना शर्मा में ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ABVP विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि ABVP सदैव छात्रों के हितों के लिए लड़ता रहा है और राष्ट्रहित के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष ABVP अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसके निमित्त देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतियोगिताएं, विचार घोष्ठि एवं शोभा यात्राएं कराई जा रही है। इसी क्रम में ABVP मथुरा की बलदेव नगर इकाई द्वारा भव्य शोभायात्रा का प्रारंभ श्री बलभद्र इंटर कॉलेज बलदेव से हुआ। यह यात्रा बलदेव में दाऊजी मंदिर, मोती बाजार,मेला रॉड, खंदौली रोड, जवाहर रोड, पुराना बस अड्डा होते हुए निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगन भेदी नारे लगाए।
कार्यक्रम में कॉलेज प्रबन्धक सुधाकर उपाध्याय जी , नागेन्द्र उपाध्याय जी, कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री केo पीo सिंह चौधरी जी बलदेव नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ0 मुरारीलाल अग्रवाल जी , नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर गोयल जी (अध्यक्ष गौ सेवा समिति) , सुदीप बंसल ( प्रबन्धक शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बलदेव) विपिन सिकरवार प्रधान जी झरोठा(अध्यक्ष शहीद भगत सिंह संगठन),अतुल कुमार सर,जय कुमार जी,दिग्विजय सिंह जी, शेर बहादुर जी ,राजकुमार जी N.O -(NCC), प्रदीप कौशिक (NCC) जी,सोनवीर सिंह,अशीष शर्मा जी, यतेंद्र कुमार जी, विकास शर्मा , शास्त्री जी जिला विस्तारक गौरव यादव, जिला संयोजक मंजीत ठाकुर, जिला सोशल मीडिया संयोजक नयन शर्मा,महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, गरिमा शर्मा, शिवा गौतम, ऋषभ बरनवाल, हर्ष चौधरी, लकी तरकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know