जौनपुर। जिले में 52 लाख 13 हजार पौध रोपण का लक्ष्य
जौनपुर। जनपद को 52 लाख 13 हजार 6 सौ 80 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सन्दर्भ में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा लगातार अधीनस्थों के साथ बैठक कर निर्देश देने के साथ-साथ की गई तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया है कि पौधरोपड़ के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर लें, इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने बताया है कि इस बार सभी सरकारी कर्मचारी भी 01-01 पौधे लगाएंगे, जिसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए है।जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया है कि पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की जाए। इस कार्यक्रम की निगरानी हेतु शासन के द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। वृक्षारोपण के दिन जनपद के समस्त सरकारीध्गैर सरकारी vसंस्थाएं, एन0एस0एस व एन0सी0सी0 कैडेटो व विभिन्न एन0जी0ओ0, नागरिक संगठनों, युवक मंगल दल, महिला मंगल तेदल, व्यापार मण्डल, एफपीओ, सिविल सोसाइटी द्वारा प्रतिभाग किये जाने का आवाह्न किया है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि कम से कम 01 पौधा अवश्य लगाएं और उसे सुरक्षित रखे। स्कूल कालेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी कार्यक्रम से जोड़कर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाए। जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की व्यवस्था की गई है। जौनपुर जनपद में आवंटित वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफलता हेतु सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर के कार्यालय वन विहार में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम में निम्न मोबाईल नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं तथा वृक्षारोपण तिथि को वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगे समस्त विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी नामित जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट समय-समय पर सूचना उपलब्ध करायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know